-->

Newspaper 2

Newspaper 3

Alternator || ITI 2nd Year Top Question

Alternator || ITI 2nd Year Top Question

​2. प्रत्यावर्तक को अत्यधिक उत्तेजित (over excited) कहा जाता है जबकि वह कार्यरत होता है


(a) इकाई पावर-फैक्टर पर

(b) पिछड़ते हुए पावर-फैक्टर पर 

(c) आगे बढ़ते हुए पावर-फैक्टर पर 

(d) शून्य पावर-फैक्टर पर


3. जब कोई कुण्डली, चुम्बकीय फ्लक्स का समकोण पर छेदन करती है तो उसमें पैदा होने वाला वि०वा०बo


(a) पिछड़ने वाला होगा

(b) न्यूनतम होगा

(c) शून्य होगा

(d) अधिकतम होगा



4. 4-पोल, 1200 rpm प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पादित वि०वा०ब० की फ्रीक्वेन्सी होगी


(a) 50Hz

(b) 40 Hz

(c) 60Hz

(d) 25 Hz



5. जल विद्युत आल्टरनेट की तुलना में टर्बो प्रत्यावर्तक

के रोटर का व्यास छोटा होता है जिसका कारण है 


(a) उच्च घूर्णन गति पर कार्य करना

(b) निम्न घूर्णन गति पर कार्य करना

(c) उच्च वोल्टेज पैदा करना 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।


6. एक 4-पोल प्रतो 1500 rüeeJele&kea kpm पर घुमाया जाता है तो उत्पन्न वि०वा०ब० का आवधिक काल होगा


(a) 5 मिली-सेकण्ड

(b) 10 मिली-सेकण्ड

(c) 20 मिली-सेकण्ड

(d) 50 मिली-सेकण्ड


7. प्रत्यावर्तक के समन्वय (synchronisation) को परखने के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रचलित विधि है


(a) ग्राउलर विधि

(b) टेस्ट लैम्प विधि

(c) डार्क तथा ब्राइट लैम्प विधि

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


8. विद्युत उत्पादन केन्द्रों पर प्रयुक्त प्रत्यावर्तक सामान्यतः..... .....   प्रकार के होते


(a) स्थिर फील्ड

(b) स्थिर आर्मेचर

(c) गतिमान आर्मेचर

(d) चुम्बकीय रोटर



9. प्रत्यावर्तक को समानान्तर में प्रचालित करने से


(a) अतिरिक्त लोड को वहन किया जा सकता है। 

(b) कोई प्रत्यावर्तक ओवरलोड नहीं हो पाता

(c) लोड घट जाने पर भी वोल्टता नियत रहती है

(d) रनिंग प्रत्यावर्तक की फ्रीक्वेन्सी नियत रहती है।



10. बेलनाकार रोटर की तुलना में सेलिएन्ट पोल रोटर का


(a) व्यास तथा लम्बाई दोनों बड़ी होती हैं। 

(b) व्यास बड़ा तथा लम्बाई कम होती है.

(c) व्यास छोटा तथा लम्बाई अधिक होती है।

(d) व्यास तथा लम्बाई दोनों छोटी होती हैं।



11. ए०सी० मशीन की स्टेटर क्रोड, लेमिनेटेड चादर की बनायी जाती है जिससे कि


(a) स्टेटर का भार कम रहे।

(b) चुम्बकीय फ्लक्स अधिक सघन हो जाए

(c) एडी धारा क्षति घट जाए

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



12. प्रत्यावर्तक की आउटपुट.........में अंकित की जाती है।


(a) kW

(b) HP

(c) BHP

(d) kVA



13. प्रत्यावर्तक का वोल्टता नियमन, निम्न सूत्र से दर्शाया जाता है।


(a) V.R.= Vnl-Vfl/Vfl×100

(b) V.R.= Vnl-Vfl/Vnl×100

(c) V.R.= Vnl-Vfl/Vnl/100

(d) V.R. = √V- V2fl



14. एक प्रत्यावर्तक से किसी उद्योगशाला में विभिन्न प्रकार के लोड संयोजित हैं। यदि फेज-क्रम को RYB के स्थान पर RBY कर दिया जाये तो


(a) प्रकाश लोड प्रभावित होंगे 

(b) ऊष्मीय लोड प्रभावित होंगे

(c) सिंगल फेज मोटर लोड प्रभावित होंगे 

(d) 3-फेज मोटर लोड प्रभावित होंगे



15. दो प्रत्यावर्तक के समन्वय(synchronisation

)के लिए


(a) दोनों प्रत्यावर्तक की फ्रीक्वेन्सी समान होनी चाहिए

(b) दोनों प्रत्यावर्तक का टर्मिनल वोल्टेज समान होना चाहिए। 

(c) दोनों प्रत्यावर्तक का फेज-क्रम एक ही होना

चाहिए 

(d) उपर्युक्त तीनों शर्ते पूर्ण होनी चाहिए।


16. किसी प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पादित वि०वा०ब० की आवृत्ति निर्भर करती है।


(a) केवल पोल्स की संख्या पर

(b) केवल घूर्णन गति पर

(c) पोल्स की संख्या तथा घूर्णन गति पर

(d) वाइन्डिंग की किस्म, पोल्स की संख्या तथा

घूर्णन गति पर




17. बड़े व्यास वाला प्रत्यावर्तक कम घूर्णन गति पर कार्यरत है। इसका.... घूर्णन करने वाला होगा


(a) आर्मेचर

(b) फील्ड, सैलिएन्ट प्रकार के रोटर सहित 

(c) फील्ड, बेलनाकार रोटर सहित

(d) आर्मेचर व फील्ड




18. डी०सी० तथा ए०सी० जनित्रों में एक प्रमुख समानता है कि


(a) दोनों ए०सी०, वि०वा०ब० पैदा करते हैं 

(b) दोनों डी०सी०, वि०वा० ब० पैदा करते हैं। 

(c) दोनों पल्सेटिंग प्रकार की धारा पैदा करते हैं 

(d) दोनों ऑसिलेटिंग प्रकार की धारा पैदा करते हैं



19. वाष्प टरबाइन चालित प्रत्यावर्तक को प्रायः घूर्णन गति पर कार्य करने योग्य बनाया जाता है।


(a) उच्च

(b) मध्यम

(c) निम्न

(d) उच्च अथवा निम्न दोनों



20. दो प्रत्यावर्तक में समन्वय(synchronisation) स्थापित करने के बाद एक प्रत्यावर्तक से दूसरे प्रत्यावर्तक पर लोड शिफ्ट करने के लिए


(a) इनकमिंग मशीन के प्राइम मूवर की फ्यूल सप्लाई बढ़ायी जाती है

(b) रनिंग मशीन के प्राइम-मूवर की फ्यूल सप्लाई बढ़ायी जाती है

(c) इनकमिंग मशीन के प्राइम-मूवर की फ्यूल सप्लाई घटायी जाती है

(d) उपर्युक्त में से कुछ नहीं किया जाता


उत्तर- 1c, 2c,3d, 4b, 5a, 6c, 7c, 8b, 9a, 10c, 11c, 12d, 13a, 14d, 15d, 16c, 17b, 18a, 19a, 20a











0 Response to "Alternator || ITI 2nd Year Top Question"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4