21. नियत उत्तेजन के साथ चलने वाली तुल्यकालिक मोटर में भार को दोगुना बढ़ाए जाने पर बलापूर्ण कोण कितना हो जाता है ?
(a) आधा
(b) दोगुना
(c) चौगुना
(d) कोई परिवर्तन नहीं
22. तुल्यकालिक मोटर में घूर्णक की ताम्र हानि की पूर्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) आर्मेचर इनपुट
(b) मोटर इनपुट
(c) डी.सी. इनपुट
(d) आपूर्ति लाइन
23. तुल्यकालिक मोटर का पश्च वि.वा.बल (eml) किस पर निर्भर करता है ?
(a) चाल
(b) भार •
(c) भारण कोण
(d) सभी विकल्प सही हैं
24. तुल्यकालिक मोटर का निर्माण........ के समान होता है ?
(a) डी.सी. यौगिक मोटर
(b) डी.सी. शंट जनित्र
(c) स्लिप रिंग प्रेरण मोटर
(d) प्रत्यावर्तक
25. तुल्यकालिक मोटर किस पर कार्य करती है ?
(a) 3 फेज A.C. आपूर्ति
(b) 3 फेज D.C और AC आपूर्ति
(c) केवल D.C. आपूर्ति
(d) 3 फेज A.C. और एक फेज D.C.
26. एक अनुत्तेजित एकल फेज तुल्यकालिक मोटर है
(a) प्रतिष्टंभ मोटर
(b) सर्वात्रिक मोटर
(c) प्रतिकर्षण मोटर
(d) A.C. श्रेणी मोटर
27.तुल्यकालिक मोटर कार्य कर सकती है
(a) अग्रगामी शक्ति गुणांक
(b) एकक शक्ति गुणांक
(c) पश्चगामी या एकक शक्ति गुणांक या अग्रगामी शक्ति गुणांक
(d) शून्य शक्ति गुणांक
28. तुल्यकालिक मोटर की आर्मेचर धारा न्यूनतम होती है, जब यह........ पर खुलती है ।
(a) इकाई शक्ति गुणांक
(b) 0.707 शक्ति गुणांक लैगिंग
(c) 0.707 शक्ति गुणांक लीडिंग
(d) शून्य शक्ति गुणांक लीडिंग
29. तुल्यकालिक मोटर द्वारा उत्पन्न शक्ति किस भारण कोण पर अधिकतम होती है ?
(a) 45°
(b) 90⁰
(c) 120⁰
(d) 0°
30. तुल्यकालिक मोटर में पूर्ण भार पर स्लिप कितने प्रतिशत होता है ?
(a) 0.01
(b) 0.005
(c) 1
(d) शून्य
31. पूर्ण भार के साथ चलित अवस्था के तहत तुल्यकालिक मोटर की स्लिप............ होती है?
(a) शून्य
(b) 0.2
(c) लगभग 0.01
(d) इनमें से कोई नहीं
33. 20 ध्रुव वाली और 50Hz स्रोत से जुड़ी तीन फैज प्रेरण मोटर की तुल्यकालिक गति होती है।
(a) 6000 rpm
(b) 1000 rpm
(c) 1200 rpm
(d) 300rpm)
34. 3 फेज 4 ध्रुव 50Hz तुल्यकालिक मोटर की आवृत्ति ध्रुवों की संख्या तथा भार बलाघूर्ण सभी को आधा कर दिया गया है। मोटर की चाल
(a) 375 rpm
(b) 75 rpm
(c) 1500rpm
(d) 3000rpm
35. तुल्यकालिक मोटर की शॉफ्ट बनी होती है
(a) एत्निको
(b) क्रोम स्टील
(C) मृदु इस्पात
(d)क्रोम स्टील/स्टेनलेस स्टील
36. तुल्यकालिक मोटर में समान्यतः कैसा रोटर होता है ?
(a) बेलनाकार
(b) समुन्नत ध्रुव रोटर
(c) बेलनाकार और समुन्नत ध्रुव रोटर
(d) इनमें से कोई नहीं
37. तुल्यकालिक मोटर का स्टेटर फ्रेम किसका बना होता है?
(a) जंगरोधक इस्पात
(b) सी.आर.जी.ओ.एस
(c) ढलवां लोहा
(d) पटलित, सिलिकॉन इस्पात
38. तुल्यकालिक मोटर का परिणामी आर्मेचर वोल्टेज किसके बराबर होता है ?
(a) E और V का सदिश योगफल
(b) E और V का सदिश अंतर
(c) E और V का अंकगणितीय योगफल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - 21b, 22b, 23b, 24d, 25d, 26a, 27c, 28a, 29b, 30d, 31a, 32b, 33d, 34c, 35c, 36b, 37c, 38b,
0 टिप्पणियाँ