-->

Newspaper 2

Newspaper 3

Single phase Indunction moter pdf download

Single phase Indunction moter pdf download

​21. एकल फेज प्रेरण मोटर में, गति संवेदी अपकेंद्रीय स्विच किस प्रकार के कुंडलन में जुड़ा होता है?


(a) मुख्य कुंडलन के समांतर

(b) मुख्य कुंडलन के साथ श्रेणी में

(c) प्रवर्तन कुंडलन के समांतर साथ

(d) प्रवर्तन कुंडलन के श्रेणी में



22. निम्नलिखित में से कौन-सी मोटर स्वतः आरंभ नहीं होती है?


(a) पिंजरी प्रेरण मोटर

(b) तुल्यकालिक मोटर

(c) श्रेणी मोटर

(d) स्लिप रिंग प्रेरण मोटर



23. निम्न में कौन-सी मोटर ए.सी. तथा डी.सी. दोनों पर संतोषप्रद ढंग से कार्य कर सकती है?


(a) श्रेणी मोटर

(b) शंट मोटर

(c) सार्वत्रिक मोटर

(d) तुल्यकालिक मोटर



24. सार्वत्रिक मोटर कैसी मोटर होती है?


(a) श्रेणी

(b) एककलीय प्रेरण

(c) तुल्यकालिक

(d) शंट



25. एकल कला प्रेरण मोटर की धारिता (Capacity) किसके द्वारा सीमित होती है?


(a) स्पंदमान बलाघूर्ण

(b) एकसमान बलाघूर्ण

(c) असमान बलाघूर्ण

(d) इनमें से कोई नहीं




26.निम्न में से किस एक कलीय प्रेरण मोटर जिसमें अपकेंद्रीय स्विच नहीं होती है?


(a) संधारित्र प्रवर्तित एकल कला

(b) प्रतिरोध विभक्त एकल कला 

(c) संधारित्र प्रवर्त संधारित्र चालित एकल

(d) स्थायी संधारित्र चालित एकल कला



27. वैक्यूम क्लीनर में किस मोटर का प्रयोग होता है?


(a) प्रतिरोध विभक्त

(b) संधारित्र प्रवर्तक

(C) छादित ध्रुव

(d) एकल कला श्रेणी



28. विद्युत चालित मोटर को बार-बार चलाने व बंद करने की आवश्यकता निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग में होती है ?


(a) एयर-कंडीशनर

(b) लिफ्ट और हॉयस्ट

(c) ग्राइंडिंग मिल

(d) पेपर मिल



29. सबसे मितव्ययी कम महंगी आंशिक अश्य शक्ति मोटर कौन-सी मोटर होती है?


(a) संधारित्र प्रवर्तित

(b) विभक्त कला

(c) ए.सी. श्रृंखला

(d) छादित धुव




30. निम्नलिखित में से कौन-सी मोटर ए.सी. और डी. सी. सप्लाई पर भी चल सकती है?


(a) प्रतिकर्षण मोटर

(b) तुल्यकालिक मोटर

(C) प्रतिष्टंभ मोटर

(d) सार्वत्रिक मोटर



31. किसी सार्वत्रिक मोटर की क्या विशेषता होती है?


(a) प्रदाय वोल्टता के किसी भी मान पर चालू रह सकती है। 

(b) उसकी चाल अपरिमित परिवर्ती होती है।

(c) ए.सी. तथा डी.सी. दोनों प्रकार की योल्टता पर चल सकती है।

(d) एकल फेज अथवा तीन फेज वाली मोटर के रूप में कार्य कर सकती है।




32. निम्न में से किस मोटर में अपेक्षाकृत उच्च आरंभिक बलाघूर्ण प्राप्त होगा?


(A) संधारित्र अंत मोटर

(b) संधारित्र आरंभ मोटर

(c) स्प्लिट फेज मोटर

(d) परमानेंट स्प्लिट कैपेसिटर मोटर




33. एकल फेज संधारित्र आरंभ प्रेरण मोटर में कौन-सा कथन सत्य है?


(a) संधारित्र का इस्तेमाल शक्ति गुणक सुधारने के लिए किया जाता है।

(b) मुख्य वाइंडिंग टर्मिनल उल्टे करके घूर्णन की दिशा बदली जा सकती है।

(c) घूर्णन की दिशा नहीं बदली जा सकती।

(d) आपूर्ति टर्मिनल को बदल कर घूर्णन की दिशा बदली जाती है।



34. निम्न में किसमें सहायक वाइंडिंग अलग करने के लिए सेंट्रीफ्यूगल स्विच लगाया जाता है?


(a) संधारित्र प्रारंभ मोटर

(b) संधारित्र चलित मोटर

(c) रिलक्टेंस मोटर

(d) शैथिल्य मोटर




35. रिलक्टेंस मोटर


(a) स्वयं प्रारंभ होने वाली मोटर है 

(b) एक नियत गति की मोटर है

(c) D.C, उत्तेजना की आवश्यकता नहीं होती है

(d) सभी विकल्प सही हैं।



36. एकल कला प्रेरण मोटर का शक्ति गुणांक आमतौर पर होती है।


(a) पश्चगामी

(b) हमेशा अग्रगामी

(c) इकाई

(d) इकाई से 0.8 लीडिंग तक




37. यदि एकल फेज प्रेरण मोटर सामान्य से धीमी चलती है तो सबसे संभावित त्रुटि क्या हो सकती है?


(a) घिसे हुए बियरिंग 

(b) वाइंडिंग में लघु परिपथ

(c) वाइंडिंग में परिपथ खुला

(d) इनमें से कोई नहीं



38. शैथिल्य मोटर किसके लिए उपयुक्त होता है?


(a) पंखा

(b) ब्लोअर

(c) ध्वनि उपकरण

(d) मिक्सर ग्राइंडर



39.विभक्त किलोमीटर में चलने वाली वाइंडिंग........ होना चाहिए।


(a) उच्च प्रतिरोध और निम्न प्रेरकत्व

(b) निम्न प्रतिरोध और उच्च प्रेरकत्व

(c) उच्च प्रतिरोध और उच्च प्रेरकत्व

(d) निम्न प्रतिरोध और निम्न प्रेरकत्व


उत्तर- 21d, 22b, 23c, 24a, 25a, 26d, 27d, 

        28b, 29d, 30d, 31c, 32b, 33b, 34a, 

        35d, 36a, 37a, 38c, 39,b


0 Response to "Single phase Indunction moter pdf download"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4