Power System ( पावर सिस्टम)
61. निम्न शीर्ष संयंत्र में प्रायः प्रयोग करते हैं
(a) पेल्टन हील टरबाइन
(b) फ्रांसिस टरबाइन
(c) कैप्लान टरबाइन
(d) (a) और (b) दोनों
62.विविधता गुणक का मान है
(a) एक से कम
(b) एक से अधिक
(c) एक के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
63.अतितापक में
(a) तापक्रम स्थिर रहता है, दाब बदरा है।
(b) तापक्रम कम होता है, दाब बढ़ता है।
(c) तापक्रम बढ़ता है, दाब स्थिर रहता है।
(d) ताप एवं दाब दोनों स्थिर रहते हैं।
64. जल शक्ति संयंत्र का तापीय शक्ति संयंत्र की तुलना में लाभ है-
(a) इनकी प्रारंभिक लागत कम होती है।
(b) इनकी प्रचालन लागत कम होती है।
(c) पूरे वर्ष समान शक्ति सप्लाई कर सकते हैं।
(d) उपरोक्त सभी।
65. बांध के पीछे जमा जल को क्या कहते हैं?
(a) टेल रेस
(b) हेड रेस
(c) उत्पल्व मार्ग
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
66. टरबाइन की गति को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है
(a) वाल्व हाउस
(b) पावर हाउस
(c) गवर्नर
(d) प्रत्यावर्तक
67. मध्यम शीर्ष शक्ति संयंत्र का जल शीर्ष कितना होता है
(a) 60 - 120 मीटर
(b) 10 40 मीटर
(c) 100 - 170 मीटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
68. किसी संयंत्र की क्षमता दिया जाता है -
(a) अधिकतम भार/औसत भार द्वारा
(b) औसत भार/अधिकतम भार द्वारा
(c) औसत भार/संयंत्र क्षमता द्वारा
(d) अधिकतम भार संयंत्र क्षमता द्वारा
69. प्रेशर चैनल का कार्य होता है
(a) पावर हाउस तक जल पहुंचाना।
(b) टेल रेस तक जल पहुंचाना।
(c) वाल्व हाउस तक जल पहुंचाना।
(d) हेड रेस तक जल पहुंचाना।
70. जल विद्युत शक्ति संयंत्र का सबसे महंगा भाग है-
(a) फोरबे
(b)बांध
(c)सर्ज टैंक
(d) पेनस्टॉक
71. जल विद्युत शक्ति संयंत्र का कार्यकाल लगभग कितने वर्ष होता है?
(a) 10 -35 वर्ष
(b) 50 - 80 वर्ष
(c) 100 - 125 वर्ष
(d) 5-7 वर्ष
72.भू-विभव माना जाता है
(a) असीम
(b) प्रदाप वोल्टता
(c) वोल्ट
(d) शून्य
73. बरे शक्ति संयंत्रों के लिए भू-संपर्कन प्रतिरोध का मान क्या होना 75 चाहिए?
(a) 10 ओम
(b) 0.5 2ओम
(c) 2 ओम
(d) 52ओम
74. नाभिक में उपस्थित होते हैं
(a) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
(d) उपरोक्त सभी
75. नाभिकीय अभिक्रिया का प्रकार है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
76. नाभिकीय शक्ति संयंत्र का भाग है
(A) नाभिकीय रिएक्टर
(b) टरबाइन
(c) प्रत्यावर्तक
(d) उपरोक्त सभी
77. नाभिकीय रिएक्टर में कौन-सी अभिक्रिया होती है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) नाभिकीय स्थानांतरण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
78. अल्टरनेटर के द्वारा ऊर्जा का ............ होता है।
(A) रूपांतरण
(b)अवशोषण
(C) स्थानांतरण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
79. भू-संपर्कन प्रतिरोध का मान किन कारकों पर निर्भर करते हैं ?
(a) मृदा की स्थिति पर
(b) मृदा के आर्द्रता नियंत्रण पर
(c) मृदा के तापमान पर
(d) सभी विकल्प सही हैं
80. उपयोग की जाने वाली लूप अर्थ वायर का आकार........ से कम नहीं होना चाहिए।
(a) 85 SWG
(b) 10 SWG
(c) 20 SWG
(d) 14 SWG (2.9 mm') अथवा उप-परिपथ में उपयोग किए गए तार के अनुप्रस्थ काट क्षेत्र का आधा