Looking For Anything Specific?

Header Ads

Occupational Safety and health व्यवसायीक सुरक्षा स्वास्थ्य

​21.बिजली की आग को बुझाने के लिए निम्नलिखित किस्म के अग्निशामक का प्रयोग करना चाहिए



(a) B किस्म

(b) A किस्म

(c) A और B किस्म

(d) D किस्म


21.बिजली की आग को बुझाने के लिए निम्नलिखित किस्म के अग्निशामक का प्रयोग करना चाहिए


(a) B किस्म

(b) A किस्म

(c) A और B किस्म

(d) D किस्म


22.काटने वाले औजारों को कहां रखना चाहिए? 


(a) नापने वाले औजारों के साथ

(b) खोलने व बांधने वाले औजारों के साथ

(c) सभी औजारों के साथ 

(d) सभी औजारों से अलग



23. वर्कशाप में भारी सामान उठाते समय अधिकतम भार शरीर के किस अंग पर होना चाहिए ?


(a) पीठ पर

(b) पैरो पर

(C) छाती पर

(d) कंधो पर



24.प्राथमिक उपाचर में प्रयुक्त सामग्री है


(A) टियर आयोडीन

(b) बरनॉल

(C) डिटॉल

(d) उपरोक्त सभी



25.आग एक मिश्रण है


(a) ताप, प्रकाश और ऊष्मा का

(b) ईंधन, ताप और गैस का

(c) ऑक्सीजन, ताप और ईंधन का

(d) लकड़ी कार्बन डाई ऑक्साइड और ताप का



(27).BIS का पूरा नाम है


(a) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड

(b) ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड

(c) ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्रीनारगेन स्टैंडर्ड 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं



(28) सूचनात्मक चिन्ह की पृष्ठभूमि....... रंग की एवं आकार....... होता है


(a) हरे, गोलाकार

(b) सफेद, गोलाकार

(C) हरे, वर्गाकार

(d) सफेद, वर्गाकार



29. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है


(a) मिल्वेस्टर विधि

(b) शेफर विधि

(c) मुंह से मुंह में श्वास देना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं



30.यदि एक मरीज मुंह से श्वसन प्रक्रिया सही होता न करें तो प्राथमिक उपचार को निम्नानुसार करना चाहिए


(a) तुरंत चिकित्सा सहायता ढूंढे

(b) टूटी हड्डियों को देखें

(c) शरीर को कम्बल से गर्म रखें।

(d) नाड़ी और नेत्र चक्षु की जांच करें



31. सिर की सुरक्षा के लिए उपयोग करते हैं


(a)कठोर टोप

(b) हेलमेट

(c) टोपियां

(d) उपरोक्त (a) व (b)



32. पैरों की सुरक्षा के लिए पहनते हैं


(a)हवाई चप्पल

(b) केन्वस शू

(c) लेदर शू

(d) उपरोक्त सभी



33. आंखों की सुरक्षा के लिए प्रयोग करते हैं


(a) गॉगल्स

(b) शीसे

(c) फेस शील्ड

(D) उपरोक्त सभी



34.शरीर की सुरक्षा के लिए...... प्रयोग करते हैं


(a) चौंगा

(b) दस्ताने

(C) एप्रन

(d) उपरोक्त सभी



35. क्लास 'A' टाइप के अग्नि के लिए ईंधन है 


(a) गैस एवं द्रवित गैस

(b) ज्वलनशील द्रव एवं द्रवणीय ठोस

(c) काष्ठ कपड़ा, कागज

(d) विद्युतीय उपकरणों में अग्नि एवं धातु अग्नि



36.क्लास D अग्नि के लिए शामको के प्रकार


(a) जल पूरित शामक

(b) फोम या ड्राई पाउडर या CO,

(c) विशिष्ट पाउडर

(d) हेलान, कार्बन डाईआक्साइड, शुष्क पाउडर एवं वाष्पित्र द्रव (CTC)



37. विद्युतीय कार्य करते समय, सुरक्षा मानक के रूप में कौन से सूचना पट्ट का प्रयोग किया जाना चाहिए 


(a) अत्यधिक गर्म- संपर्क में न आएं

(b) अत्यधिक खतरनाक

(c) सख्ती से निषिद्ध क्षेत्र

(d) गर्म-स्पर्श ना करें



38. निम्न में से कौन दुर्घटना की रोकथाम में सहायक है?


(a) स्वचलित सुरक्षा गार्ड

(b) इंटरलॉक सुरक्षा

(c) ट्रिप सुरक्षा गार्ड

(d) उपरोक्त सभी



39.निम्न में से कौन औद्योगिक खतरे एवं दुर्घटना के कारण बनते हैं


(a) शोर व कंपन

(b) खराब लाईट व खराब वायु आवागमन

(C) ऊष्मा तथा आर्द्रता

(D) उपरोक्त सभी





उत्तर 21d, 22 d, 23b, 24d, 25c, 27a, 28c, 29c, 30a, 31d, 32c, 33d, 34d, 35c, 36d, 37b, 38d, 39d, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ