ITI परीक्षा को लेकर बड़ी खबर निकल कर आ रही है जैसे कि ITI के सभी स्टूडेंट जानते हैं कि उनकी जो परीक्षा है बार-बार डाली जा रही है कुछ लोगों की परीक्षा हो चुकी तू कुछ लोगों की परीक्षा अभी भी नहीं हुई है और जिनका परीक्षा अभी भी नहीं हुआ है उनको सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही है कि हमारी एग्जाम कब होगा ऐसे में भारत सरकार ने यहां पर एक नया नोटिफिकेशन के तौर पर जानकारी दिया है कि जितने भी ITI के बच्चों ने इंजीनियरिंग ड्राइंग और प्रैक्टिकल की परीक्षा दिया है उसी के आधार पर उनको परीक्षा देने का प्रयास किया जाए और सभी बच्चों को प्रमोट कर दिया जाए मतलब कहने का यह कि जिन लोगों का परीक्षा हो चुका है चाहे वह प्रैक्टिकल का हो या इंजीनियरिंग ड्राइंग का हो या आपका , थ्योरी का पेपर हो जाए आप किसी भी ट्रेड से आईटीआई कर रहे हैं इसमें कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है जिनका एग्जाम हो चुका है उनको कोई भी दिक्कत नहीं है लेकिन जिन का एग्जाम अभी तक नहीं हुआ है उनको सबसे बड़ी प्रॉब्लम है तुमको भारत सरकार की तरफ से अभी नोटिफिकेशन जारी किया गया अभी यहां पर विचार चल रहा है कि जितने भी छात्रों का अभी तक एग्जाम नहीं हुआ है उनको अगले कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए और जो यहां पर लास्ट ईयर के जो छात्र हैं उनको पास कर दिया जाए उनका पेट कल और इंजीनियरिंग ड्राइंग का जो नंबर उसी के आधार पर उनको पास कर दिया जाए , जैसे कि आप सभी को मालूम है जितने भी ITI के छात्र होंगे या जितनी भी ITI की कॉलेज होंगे सभी कालेजों को यह जानकारी पहुंचती रही है कि ITI का एग्जाम का डेट आ गया और जब एग्जाम देना होता है तू पता चलता है कि एडमिट कार्ड ही नहीं निकल रहा है या किसी न किसी प्रकार की प्रॉब्लम देखने को मिल जाती है जो कि यह जो प्रॉब्लम है यहां पर सी वी टी एग्जाम को लेकर हुआ था और सीबीटी एक्जाम को अभी तक यहां पर नहीं हो पाया कि अभी तक की एग्जाम होगा भी या नहीं होगा तो ऐसे में यह सबसे बड़ा यहां पर प्रॉब्लम आ रहा है कि जो ITI की बच्चों का अभी तक एग्जाम नहीं हुआ है उनका जो अंक है वह आपका इलेक्ट्रिशियन का हो या फिटर के हो आप सभी को , आप सभी को प्रैक्टिकल के नंबर या इंजीनियरिंग ड्राइंग के नंबर के आधार पर आपको थ्योरी का नंबर और व्हाट्सएप कैलकुलेशन एंड साइंस का नंबर आपको दे दिया जाए और आपका यहां पर पास कर दिया जाए
2 टिप्पणियाँ
YE RIGHT HAI AISA HI KARNA CHAHIYE
जवाब देंहटाएंMaine 2018 ME ADMISSION LIYA THA ABHI TAK EXAM NAHI HUVA TO HAMARE 4 SAAL NIKAL GAYE ECAM KI VAJAH SE
जवाब देंहटाएं