1. क्यूिरिल केज इण्डक्शन मोटर की तुलना में स्लिप रिंग मोटर को कहाँ वरीयता दी जाती है?
(a) जहाँ शुरुआत में उच्च टोरक्यू की जरूरत होती है
(b) जहाँ निम्न टोरक्यू भारी हो
(c) जहाँ हेवी पुल आउट टोरक्यू की जरूरत हो
(d) उपर्युक्त सभी
2. किसी इण्डक्शन मोटर में टोरक्यू है
(a) स्लिप के प्रत्यक्ष समानुपाती
(b) स्लिप के विपरीत अनुपात
(c) स्लिप के वर्ग के समानुपाती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. किसी इण्डक्शन मोटर का फ्रेम निम्न में किसका बना होता है?
(a) सिलिकॉन स्टील
(b) कॉस्ट आयरन
(c) ऐलुमिनियम
(d) कांसा
4 .5A 3 फेज और 50 हर्ट्ज इण्डक्शन मोटर के 4% स्लिप है। रोटर की e.m.f. फ्रीक्वेन्सी होगी
(a) 200 हर्ट्ज
(b) 50 हर्ट्ज
(c) 2 हर्ट्ज
(d) 0.2 हर्ट्ज
5.Ns, साइक्रोनस स्पीड है और 5 स्लिप है, तो इण्डक्शन मोटर की वास्तविक रनिंग स्पीड होगी
(a) Ns
(b) Sn
(c) (1-S)Ns
(d) (Ns-1)S
6. तीन फेज वाले इण्डक्शन मोटर में
(a) मोटर के चलने के दौरान के पावर फैक्टर की तुलना में शुरुआत के समय का पावर फैक्टर उच्च होता है।
(b) मोटर के चलने के दौरान के पावर फैक्टर की तुलना में शुरुआत के समय का पावर फैक्टर कम होता है।
(c) मोटर के चलने के दौरान के पावर फैक्टर और शुरुआत का पावर फैक्टर समान होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. इण्डक्शन मोटर के टोरक्यू /स्लिप की आकृति होती है
(a) परवलय
(b) अतिपरवलय
(c) आयताकार परवलय
(d) सीधी लाइन
8. इण्डक्शन मोटर में परसेंटज स्लिप की रेज होती है
(a) 100%
(b) 0%
(c) 5%
(d) 40%
9. हिस्टरैसिस मोटर निम्न में किस सिद्धांत पर काम
करता है ?
(a) हिस्टरैसिस लॉस
(b) रोटर के मेगनेटाइजेशन पर
(c) एडी करंट के लॉस
(d) इलेक्ट्रो-मैगनेटिक इंडक्शन
10. स्टैपर मोटर हैं
(a) डी०सी० मोटर
(b) सिंगल फेज ए०सी० मोटर
(c) मल्टी फेज मोटर
(d) दो फेज वाला मोटर
11. कैपेसिटर से स्टार्ट होने वाले एकल फेज इंडक्शन मोटर का पावर फैक्टर होगा
(a) यूनिटी
(b) 0.8 लीडिंग
(c) 0.6 लीडिंग
(d) 0.6 लैगिंग
12. कैपेसिटर से स्टार्ट होने वाले मोटर का स्टार्टिंग
टोरक्यू होगा
(a) शून्य
(b) निम्न
(c) रेटेड टोरक्यू की तरह
(d) रेटेड टोरक्यू से अधिक
13. रिलक्टेन्स मोटर हैं
(a) डबल एक्साइटेड
(b) सिंगल एक्साइटेड
(c) या तो (a) या (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. निम्न में से कौन मोटर हाई पावर फैक्टर संचालित
होगा?
(a) यूनिवर्सल मोटर
(b) कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर
(c) कैपेसिटर रन मोटर
(d) स्प्लिट फेज मोटर
15. अगर कोई सिंगल फेज मोटर न स्टार्ट हो तो इसका संभावित कारण हो सकता है
(a) सहायक वाइन्डिंग में रिक्तता
(b) मुख्य वाइन्डिंग में रिक्तता
(c) फ्यूज उड़े हो
(d) उपर्युक्त में से कोई भी
16. वैक्यूम क्लिनर के लिए आप किस मोटर को चुनेंगे ?
(a) यूनिवर्सल मोटर
(b) रिपल्शन मोटर
(c) हिस्टरैसिस मोटर
(d) रिलुक्टेन्स मोटर
17. जब दो आल्टरनेटर सही तारतम्य के साथ समानांतर संचालित हो रहे हों तो उनका तारतम्य
(सांइक्रोनाइजिंग) पावर होगा
(a) ऋणात्मक
(b) अनंत
(c) धनात्मक
(d) शून्य
18. सामान्यतौर पर स्लिप-रिंग निम्न में से किसके बने
होते हैं?
(a) तांबा
(b) कार्बन
(c) फॉसफोर ब्रोंज
(d) ऐलुमिनियम
19. आल्टरनेटर बदलता है
(a) मैकेनिकल ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को मैकेनिकल ऊर्जा में
(c) ए०सी० को डी०सी० में
(d) डी०सी० को ए०सी० में
20. आल्टरनेटिंग करंट का समीकरण I = 42.4 sin628t है तो करंट का औसत मान होगा
(a) 42.42 AM
(b) 27 A
(c) 38 A
(d) 22 A
उत्तर - 1(a), 2(a), 3(b), 4c, 5c , 6b, 7c, 8c, 9c, 10d, 11d, 12d, 13b, 14,c, 15d, 16a, 17b, 18c, 19a, 20b,
0 टिप्पणियाँ