(1) परिणामित्र............को रूपांतरित करता है।
(a) आवृत्ति
(b) वोल्टेज
(c) धारा
(d) धारा एवं वोल्टेज दोनों
2. परिणामित्र का कौन-सा भाग ऊष्मा उत्पन्न करता है?
(a) फ्रेम/आवरण
(b) क्रोड
(c) तेल
(d) कुंडलन
(3) सामान्य परिणामित्र कार्य करता है
(a) प्रत्यावर्ती धारा पर
(b) दिष्ट धारा पर
(c) प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट दोनों धाराओं पर
(d) कम्पित दिष्ट धारा पर
(4) एक स्टेप-अप ट्रांसफॉर्मर बढ़ाता है
(a) शक्ति
(b) प्रतिरोध
(c) वोल्टेज
(d) आवृत्ति
(5) ट्रांसफॉर्मर के क्रोडों (Cores) को पटलित क्यों बनाया जाता है ?
(a) भंवर धारा की क्षति के न्यूनीकरण के लिए
(b) लागत कम करने के लिए
(c) इसकी रचना की सरलीकरण के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

(6) किसी संचालित परिणामित्र का खुला परिपथ परीक्षण का निर्धारण किया जाता है
(a) हिस्टेरिसिस हानियां
(b) कापर हानियां
(c) क्रोड हानियां
(d) भंवर धारा हानियां
7. एक आदर्श ट्रांसफॉर्मर (Transfromer) में
(a) कुंडलनों में प्रतिरोध नहीं होता
(b) क्रोड में किसी प्रकार का हानि नहीं होती
(c) कोड में अनंत पारगम्यता (चुंबकशीलता) होती है
(d) इनमें से सभी
8. परिणामित्र के ई.एम.एफ. समीकरण में शामिल फ्लक्स का मान होता है
(a) तात्क्षणिक
(b) अधिकतम
(c) औसत
(d) आर.एम.एस. (RMS)
9. परिणामित्र निर्भार पर है इसका तात्पर्य है
(a) यहां पर परिणामित्र का कोई भार नहीं है
(b) परिणामित्र में कोई हानियां नहीं है
(c) प्राथमिक तरफ कोई भार नहीं है
(d) द्वितीयक तरफ कोई भार नहीं है
11. परिणामित्र में गुंजन (Humming) की आवाज किसके कारण पैदा होती है?
(a) भार बदलने पर
(b) परिणामित्र तेल के कारण
(c) चुंबकत्व स्ट्रिक्सन
(d) यांत्रिकी कंपन्न
12. वैद्युत शक्ति का स्थानांतरण प्राथमिक कुंडली से द्वितीयक में किसके द्वारा होता है?
(a) वायु माध्यम
(b) वैद्युत क्षेत्र के द्वारा
(c) कुचालक माध्यम
(d) चुंबकीय फ्लक्स के द्वारा
13. निम्न में से कौन-सा ट्रांसफॉर्मर (Transformer) का मूल अवयव नहीं है
(a) क्रोड
(b) प्राथमिक कुंडलन
(c) द्वितीयक कुंडलन
(d) परस्पर अभिवाह
14. ट्रांसफॉर्मर पर शून्य भार परीक्षण करने का उद्देश्य है-
(a) केवल चुंबकन धारा ज्ञात करना
(b) केवल कोर हानियां ज्ञात करना
(c) दक्षता ज्ञात करना
(d) चुंबकन धारा एवं शून्य भार हानियां ज्ञात करना
15. कोई लौह हानियां न होने से तात्पर्य होता है
(a) केवल शैथिल्य हानियां
(b) केवल ताम्र हानियां
(c) शैथिल्य और भंवर धारा हानियां
(d) भंवर धारा और ताम्र हानियां
16.वितरण परिणामित्र का निर्धारण किया जाता है
(a) 50 kVA तक
(b)100 kVA तक
(c) 150 kVA तक
(d) 200 kVA
17.स्टेबिलाइजर में किस प्रकार का परिणामित्र प्रयोग किया जाता है-
(a) शक्ति परिणामित्र
(b) ऑटो परिणामित्र
(c) धारा परिणामित्र
(d) वितरण परिणामित्र
18. अकुंडलीय प्रतिरोध का तात्पर्य है-
(a) प्राथमिक कुंडलन के पास स्थिर प्रतिरोध
(b) द्वितीयक कुंडलन के पास अनंत प्रतिरोध
(c) बिना ओमिक शक्ति हानियां के
(d) अनंत प्रतिरोधक वोल्टतापात
19. वेल्डिंग परिणामित्र का आउटपुट इसके इनपुट की तुलना में
(a) उच्च विभव, उच्च धारा
(b) उच्च विभव, निम्न धारा
(c) निम्न विभव, उच्च धारा
(d) निम्न विभव, निम्न धारा
20. शीतलन के आधार पर दिए गए विकल्प में कौन परिणामित्र का प्रकार नहीं है?
(a) प्राकृतिक शीतलन
(b) जल शीतलन
(c) वायु शक्ति शीतलन
(d) अमोनिया शीतलन
0 टिप्पणियाँ