Looking For Anything Specific?

Header Ads

DC Generator Objective Question

​21. स्वतः उत्तेजित जनित्र का क्षेत्र किसके द्वारा उत्तेजित होता है


(a) प्रत्यावर्ती धारा

(b) दिष्ट धारा

(c) अपनी धारा के द्वारा 

(d) प्रत्यावर्ती धारा या दिष्ट धारा


22. निम्नलिखित में से कौन-सा DC जनरेटर आर्क वेल्डिंग में कार्यरत है?


(a) शंट

(b) संचयी कंपाउंड

(c) श्रृंखला

(d) विभेदक कंपाउंड


23. वेल्डिंग जनरेटर .... का उत्पादन कर सकता है।

(a) दोनों ए.सी, और डी.सी

(b) केवल डी.सी.

(c) केवल ए.सी

(d) इनमें से कोई नहीं


24.कम्यूटेटर ब्रश में कौन-से पदार्थ का उपयोग किया जाता है?

(a) अभ्रक

(b) कार्बन

(C) तांबा

(d) ढलवा लोहा


25. यदि D.C मशीन में कुल 25 स्लॉट्स हैं और कुल 5 पोल हैं, तो मशीन की कुंडल अवधि क्या होगी?


(a) 5

(b) 30

(c) 20

(d) 125


26. डी.सी. मशीन में A का मान 2 होता है


(a) लैप वाइंडिंग हेतु

(b) वेव वाईडिंग हेतु

(c) फील्ड वाइंडिंग हेतु

(d) आर्मेचर वाइंडिंग हेतु


27. सेप्रेटली इक्साइटेड एवं सेल्फ इक्साइटेड ये किस प्रकार की मशीन के प्रकार होते हैं?


(a) डी.सी. मशीन

(b) तुल्यकालिक मशीन

(c) प्रेरण मशीन

(d) इनमें से कोई नहीं


28. डी.सी. सर्वो मोटर का प्रयोग होता है


(a) पूर्णतः डी.सी. कंट्रोल सिस्टम में

(b) पूर्णतः ए.सी. कंट्रोल सिस्टम में

(c) दोनों ए.सी. एवं डी.सी. कंट्रोल सिस्टम

(d) इनमें से कोई नहीं



29. असंतृप्त डी.सी. मशीन की आर्मेचर प्रतिक्रिया है-


(a) क्रास मैग्नेटाइजिंग

(b) डिमैग्नेटाइजिंग

(c) मैग्नेटाइजिंग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


30. डी.सी. शंट जनित्र में अवशिष्ट चुंबकत्व को पुनः प्राप्त किया जा सकता है


(a) शंट क्षेत्र को बैटरी से जोड़कर

(b) जनित्र को कुछ समय लोड रहित दशा में चलाकर

(c) शंट क्षेत्र को ग्राउंड करके

(d) जनित्र के घूमने की दिशा को विपरीत करके


31. लैप कुंडलन में, बारिशों की संख्या सदैव पोल की संख्या से.......होती है


(a)दोगुनी

(b) समान

(c) आधी

(d) इनमें से कोई नहीं


32.भार रहित डी.सी, मशीन में, चुंबकीय उदासीन अक्ष होता है


 (a) ज्यामितीय उदासीन अक्ष से दूर गति की दिशा में खिसकता है।

(b) गति की दिशा के विपरीत, ज्यामितीय उदासीन अक्ष से दूर खिसकता है।

(c) ज्यामितीय उदासीन अक्ष के संपाती होगा।

(d) इनमें से कोई नहीं।


33, कमजोर दिक्परिवर्तन का परिणाम होता है


(a) ब्रश के मध्य में स्पार्किंग 

(b) ब्रश के अग्र सिरे में स्पार्किंग

(c) ब्रश के पश्च सिरे में स्पार्किंग

(d) कोई स्पार्किंग नहीं


34. डी.सी. मशीन में पोल-शू को निम्न हेतु पटलित करते हैं


(a) हिस्टेरिसिस हानियों को कम करने हेतु

(b) भंवर धारा हानियों को कम करने हेतु

(C) हिस्टेरिसिस तथा भंवर धारा हानियों दोनों को कम करने हेतु

(d) उत्पादन को आसान करने हेतु


35.डी. सी. जनरेटर की रेटिंग होती है


(a)किलोवॉट

(b) किलो. वोल्ट एम्पियर

(c) किलो हावर्स

(d) हॉर्स पावर


36. कम्यूटेटर नरा में कौन-से पदार्थ का उपयोग किया जाता है?


(a) कार्बन

(b) अभक

(c) तांबा

(d) कच्चा लोहा


37. विद्युत मशीनों में सिलिकॉन स्टील का उपयोग करने का कारण क्या है?


(a) अधिक धारणशीलता

(b) अधिक निग्रह

(c) कम शैथिल्य हानि

(d) कम निग्रह


38. डी.सी. मशीन आर्मेचर में डमी कुंडली के प्रयोग का उद्देश्य होता है-


(a) एडी धारा कम करना

(b) प्रेरित वोल्टेज बढ़ाना

(c) आर्मेचर प्रतिरोध कम करना

(d) मोटर में यांत्रिक संतुलन प्रदान करना


39. पूर्ण भार पर अति यौगिक डी.सी. जनित्र (Over compounded D.C. generator) का वोल्टेज नियमन होगा_


(a) शून्य

(b) कम धनात्मक

(c) उच्च धनात्मक

(d)ऋणात्मक


40. समुन्नत ध्रुव (Inter Pole) मशीन में_____ होते हैं।


(a) बड़ी संख्या में ध्रुव

(b) कम संख्या में ध्रुव

(c) छोटे व्यास

(d) लंबे कोर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ