आईटीआई परीक्षा को लेकर बार-बार नोटिस आने के दौरान आईटीआई के छात्रों ने डीजीपी को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि यदि ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था नहीं बन पा रही है तो आप ऑफलाइन ही परीक्षा करा दीजिए ताकि हम परीक्षा दे पाए और हमारा कैरियर बन पाए बहुत सारी वैकेंसी हारे लेकिन हम लोग फॉर्म को फिल अप नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि अभी हमारा आईटीआई फाइनल नहीं हुआ है आईटीआई फाइनल होने में अभी 1 साल लगेगा जो कि 1 साल लगेगा जो कि आप सभी को मालूम है की परीक्षा कराने में कम से कम 6 मंथ लग जाता है उसके बाद 6 मंथ परीक्षा का रिजल्ट आने में लग जाता है जैसे इस घंटों ने लेटर लिखा उसके बाद डीजीपी ने एक नया लेटर जारी किया जिसमें आईटीआई की परीक्षा के लिए जानकारी दी गई थी उसमें लिखा गया था कि आईटीआई की परीक्षा कब कराई जाएगी जिसमें बहुत सारे स्टूडेंट उस लेटर को पा चुके हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे भी स्टूडेंट है जो कि वह लेटर को प्राप्त नहीं कर पाए हैं उसका भी लिंक मैंने आपको इस वीडियो के डिप्रेशन में दिया है आप वहां से भी इसको देख सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है बाकी जिन छात्रों की परीक्षा नहीं हुई है वह एक बार पोस्ट को शेयर कर दीजिएगा ताकि उनको भी मालूम चल पाएगा कि वहां पर की गई है तो आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा और आपका आईटीआई की जो एग्जाम है उसकी फाइनली डेट आ चुकी है मार्च में आपकी जो परीक्षा होने वाली है फर्स्ट मार्च और सेकंड मार्च को आपकी परीक्षा होने वाली है जो कि 1 मार्च को आप की परीक्षा इंजीनियर ड्राइंग होगी और दो नंबर की जो परीक्षा है आपकी 2 मार्च को जो परीक्षा होने वाली है 2 मार्च को जो परीक्षा होने वाली है वह आपकी प्रैक्टिकल की परीक्षा कराई जाएगी तो आप बिल्कुल तैयार हो जाइए और परीक्षा की तैयारी कीजिए और यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपको जानकारी चलूंगा
1 टिप्पणियाँ
aap bole the sir ki download karne par ho jayega but ho nhi rha hai request send kiya hu
जवाब देंहटाएं