(a) धारा प्रवर्धन
(b) वोल्टेज प्रवर्धन
(c) शक्ति प्रवर्धन
(d) ये सभी
42. P-N-P ट्रांजिस्टर में
(a) केनल कोटर (holes), संग्राहक संधि पार करते हैं
(b) केवल अतिसंख्यक आवेश वाहक, संग्राहक संधि पार करते हैं
(c) संग्राहक संधि का प्रतिरोध कम होता है
(d) E-B संधि अग्र बायस में तथा C-B संधि पश्च बायस में होती है
43. ट्रांजिस्टर को धात्विक प्लेट पर लगाने का उददेश्य है
(a) ट्रांजिस्टर की चालकता को बढ़ाना
(b) ट्रांजिस्टर को अतिरिक्त सहारा देना
(c) ट्रांजिस्टर की अत्यधिक ऊष्मा को फैलाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. जब एक ट्रांजिस्टर को स्विच के रूप में प्रयोग किया जाता है, तो ऑन/ऑफ स्विच के समान कार्य करने वाले इसके संयोजक सिरे होते हैं
(a) संग्राहक व उत्सर्जक
(b) संग्राहक व आधार
(c) उत्सर्जक व आधार
(d) इनमें से कोई नहीं
45. एक N-P-N ट्रांजिस्टर चालन करता है, जब
(a) आधार के सापेक्ष संग्राहक एवं उत्सर्जक दोनों धनात्मक हों
(b) आधार के सापेक्ष संग्राहक धनात्मक एवं उत्सर्जक ऋणात्मक हो
(c) आधार के सापेक्ष संग्राहक धनात्मक एवं उत्सर्जक आधार के समान विभव पर हो
(d) आधार के सापेक्ष संग्राहक एवं उत्सर्जक दोनों ऋणात्मक हों
46. ट्रांजिस्टर का वह भाग, जिसमें अतिरिक्त सान्द्रता से अशुद्धि मिलाकर, अधिक बहुसंख्यक आवेश वाहक प्राप्त कर, काम में लिया जाता है, कहलाता है
(a) उत्सर्जक
(b) आधार
(c) संग्राहक
(d) इनमें से कोई नहीं
47. ट्रांजिस्टर है
(a) एक ठोस अवस्था युक्ति
(b) सिलिकॉन या जर्मेनियम के क्रिस्टल से बनी युक्ति
(c) एक अधिक दक्षता वाली युक्ति
(d) उपर्युक्त सभी
48. P-N-P ट्रांजिस्टर में बहुसंख्यक आवेश वाहक होते हैं
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) कोटर
49. P-N-P ट्रांजिस्टर में धारा का प्रवाह होता है
(a) उत्सर्जक से आधार की तरफ
(b) आधार से उत्सर्जक की तरफ
(c) संग्राहक से आधार की तरफ
(d) आधार से संग्राहक की तरफ
50. ट्रांजिस्टर बनाने की विधि है
(a) जंक्शन विधि तथा प्वॉइन्ट कॉन्टैक्ट विधि
(b) डिफ्यूज्ड जंक्शन विधि
(c) सिलिकॉन प्लेनर ट्रांजिस्टर
(d) उपर्युक्त सभी
51. उभयनिष्ठ आधार परिपथ में इनपुट प्रदान किया जाता है
(a) संग्राहक एवं आधार टर्मिनल के मध्य
(b) उत्सर्जक एवं आधार टर्मिनल के मध्य
(c) संग्राहक एवं उत्सर्जक टर्मिनल के मध्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. एक ट्रांजिस्टर में
(a) उत्सर्जक में अशुद्धता की सान्द्रता न्यूनतम होती है
(b) संग्राहक में अशुद्धता की सान्द्रता न्यूनतम होती है
(c) आधार में अशुद्धता की सान्द्रता न्यूनतम होती है
(d) तीनों भागों में अशुद्धता की सान्द्रता एकसमान होती है
53. ट्रांजिस्टर का सबसे पतला भाग होता है
(a) उत्सर्जक
(b) आधार
(c) संग्राहक
(d) इनमें से कोई नहीं
54. N-P-N ट्रांजिस्टर में बहुसंख्यक आवेश वाहक होते हैं
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) कोटर
55. ट्रांजिस्टर में कितने टर्मिनल होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(d) चार
(c) तीन
56. N-P-N ट्रांजिस्टर में धारा का प्रवाह होता है
(a) उत्सर्जक से आधार की तरफ
(b) आधार से उत्सर्जक की तरफ
(c) संग्राहक से आधार की तरफ
(d) आधार से संग्राहक की तरफ
57. ट्रांजिस्टर के अलग-अलग सिरों पर ... विभव को आरोपित करने की प्रक्रिया को बायसिंग कहते हैं।
(a) डी०सी०
(b) ए०सी०
(c) उच्च वोल्टेज ए०सी०
(d) अनिर्धारित
58. उभयनिष्ठ उत्सर्जक परिपथ में इनपुट प्रदान किया जाता है
(a) आधार एवं संग्राहक टर्मिनल के मध्य
(b) संग्राहक एवं उत्सर्जक टर्मिनल के मध्य
(c) आधार एवं उत्सर्जक टर्मिनल के मध्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. डी०सी० कपलिंग (coupling) मोड में CRO द्वारा मापित पैरामीटर है
(a) डी०सी० वोल्टेज
(b) ए०सी० वोल्टेज
(c) डी०सी० आवृत्ति
(d) (a) तथा (b) दोनों
उत्तर - 41d 42d, 43c, 44a, 45b, 46a, 47d, 48d, 49a, 50d, 51d, 52c, 53b, 54a, 55c, 56b, 57b, 58c, 59d
0 टिप्पणियाँ