Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI Electrician Theory 2nd Year Pdf in Hindi Download, ITI Exam Question

1. निम्नलिखित में से कौन-से लैम्प के प्रचालन के लिए डी०सी० सप्लाई आवश्यक है?

(a) मरकरी वेपर लैम्प
(b) सोडियम वेपर लैम्प
(c) आर्क लैम्प
(d) प्रतिदीप्ति लैम्प






2. निम्न में से कौन-सा मेटल रेक्टिफायर कहलाता है?

(a) सिलिकॉन डायोड रेक्टिफायर
(b) गैस ट्यूब डायोड
(c) कॉपर ऑक्साइड रेक्टिफायर
(d) उपर्युक्त सभी

3. किस प्रकार के ए०सी० से डी०सी० परिवर्तक में क्षतियाँ कम हैं और दक्षता अधिक हैं?

(a) M.G. सेट
(b) रोटरी परिवर्तक
(c) मरकरी आर्क रेक्टिफायर
(d) मेटल रेक्टिफायर

4. निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए डी०सी० सप्लाई आवश्यक है?

(a) प्रकाश व्यवस्था
(b) मशीन-शॉप मोटर
(c) खिंचाव कार्य में प्रयुक्त मोटर
(d) वैद्युतिक घरेलू उपकरण

5. बड़े आकार में M.G. सेट में प्रयुक्त ए०सी० मोटर होती है

(a) स्क्विरल केज इण्डक्शन मोटर
(b) वाउण्ड रोटर इण्डक्शन मोटर
(c) तुल्यकालिक मोटर
(d) ए०सी० तुल्यकालिक मोटर

6. किसी रेक्टिफायर उपकरण को बैटरी चार्जिंग के लिए प्रयोग करना है तो उसके लिए रेक्टिफायर का चयन निम्नलिखित आधार पर करना चाहिए

(a) वोल्टता रेटिंग
(b) वोल्टता एवं धारा रेटिंग

(c) शक्ति रेटिंग

(d) ऐम्पियर-घण्टा रेटिंग

7. इन्वर्टर का प्रकार है

(a) रोटरी इन्वर्टर
(b) इलेक्ट्रॉनिक इन्वर्टर
(c) UPS
(d) ये सभी

8. रोटरी इन्वर्टर की D.C. साइड किसकी तरह कार्य करती है?

(a) A.C. शंट
(b) कम्पाउण्ड मोटर
(c) तुल्यकालिक मोटर
(d) प्रेरण मोटर

9. इलेक्ट्रॉनिक इन्वर्टर का प्रकार है

(a) बाई-पोल ट्रांजिस्टर टाइप इन्वर्टर
(b) डिजीटल MOSFET टेक्नोलॉजी टाइप इन्वर्टर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) रोटरी इन्वर्टर

10. मोटर-जेनरेटर सेट में जेनरेटर किस प्रकार का होता है?

(a) A.C. प्रकार
(b) D.C. प्रकार
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

11. मोटर-जेनरेटर सेट में कनेक्शन किस प्रकार के होते हैं?

(a) एककलीय
(b) त्रिकलीय
(c) एककलीय या त्रिकलीय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. निम्न में से वह युक्ति जो A.C. को D.C. में परिवर्तित नहीं कर सकती है

(a) मोटर-जेनरेटर
(b) एम्प्लीफायर
(c) मरकरी आर्क दिष्टकारी
(d) मोटर कन्वर्टर

13. रोटरी कन्वर्टर प्रारम्भ किया जाता है

(a) केवल A.C. साइड से
(b) केवल D.C. साइड से
(c) A.C. अथवा D.C. साइड से
(d) उपर्युक्त सभी

14. हन्टिंग से बचाव के लिए तुल्यकालिक मोटर के पोल फेज' पर लगाते हैं

(a) स्लिप-रिंग
(b) रोटेटिंग रिंग
(c) कम्यूटेटर
(d) ब्रश

15. एक इच्छित आउटपुट वोल्टेज और आवृत्ति पर D.C. पावर को A.C. पावर में परिवर्तित करने की डिवाइस को कहा जाता है

(a) साइक्लो कन्वर्टर
(b) चोपर
(c) रेक्टिफायर
(d) इन्वर्टर

16. रोटरी कन्वर्टर की A.C. साइड किसकी तरह कार्य करती है?

(a) तुल्यकालिक मोटर
(b) प्रेरण मोटर
(c) D.C. मोटर
(d) इनमें से कोई नहीं

17. इलेक्ट्रॉनिक इन्वर्टर का अन्य नाम है

(a) स्थैतिक इन्वर्टर
(b) गतिक इन्वर्टर
(c) रोटरी इन्वर्टर
(d) ये सभी

18. मोटर-जेनरेटर सेट में मोटर किस प्रकार की होती है?

(a) A.C. प्रकार
(b) D.C. प्रकार
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

19. मोटर-जेनरेटर सेट में होती है? A.C. मोटर किस प्रकार की

(a) तुल्यकालिक प्रकार
(b) प्रेरण प्रकार
(c) (a) व (b) दोनों
(d) स्प्लिट फेज प्रकार

20. अधिक क्षमता के मोटर-जेनरेटर सेट में प्रयुक्त मोटर प्रायः होती है

(a) पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर
(b) तुल्यकालिक मोटर
(c) डी०सी० कम्पाउण्ड मोटर
(d) स्प्लिट फेज प्रेरण मोटर

उत्तर - 1c, 2a, 3d, 4d, 5b, 6c, 7c, 8b, 9c, 10b, 11c, 12b, 13d, 14a, 15d, 16a, 17a, 18a, 19c, 20b

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ