Looking For Anything Specific?

Header Ads

Iti electrician 2nd year book pdf in hindi | आईटीआई परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

 Electrician Part 2

21. किसी डी०सी० जनित्र के असंतृप्त पोल पर आर्मेचर रिएक्शन का प्रभाव होगा

(a) विचुम्बकन

(b) चुम्बकन

(c) क्रॉस-चुम्बकन

(d) अचुम्बकन


22. किसी डी०सी० जनित्र में प्रयुक्त इन्टरपोल की ध्रुवता होगी

(a) घूर्णन दिशा में गत पोल की ध्रुवता के समान

(b) घूर्णन दिशा में आगामी पोल की ध्रुवता के समान

(c) उत्तरी ध्रुव के समान

(d) दक्षिणी ध्रुब के समान


23. डी०सी० जनित्र में 'इन्टरपोल्स' का संयोजन किया जाता है

(a) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में

(b) आर्मेचर के समानान्तर क्रम में

(c) लोड के श्रेणीक्रम में

(d) लोड के समानान्तर क्रम में


24. उच्चतम दक्षता प्राप्त करने के लिए डी०सी० जनित्र में ब्रशों को रखना चाहिए

(a) ज्यामितीय उदासीन अक्ष (GNA) पर

(b) चुम्बकीय उदासीन अक्ष (MNA) पर

(c) GNA तथा MNA के मध्य में

(d) कहीं भी


25. लम्बी पारेषण लाइन के द्वारा किसी लोड को स्थिर, वोल्टेज प्रदान करने के लिए कौन-सा कम्पाउन्ड जनित्र उपयुक्त रहेगा?

(a) ओवर कम्पाउन्ड जनित्र

(b) फ्लैट कम्पाउन्ड जनित्र

(c) अण्डर कम्पाउन्ड जनित्र

(d) डिफरेन्शियल कम्पाउन्ड जनित्र


26. लगातार कार्य करने वाले डी०सी० जनित्र के इन्सुलेशन प्रतिरोध का मान कम होने का कारण है

(a) कम्यूटेटर पर उचित सोल्डरिंग नहीं किया जाना

(b) आर्मेचर तथा रॉकर ऑर्म पर कार्बन चूर्ण जमा हो जाना

(c) जनित्र के चारों ओर की वायु का शुष्क होना

(d) जनित्र पर कम लोड संयोजित करना


28. किसी जनित्र की घूर्णन दिशा परिवर्तित करने का क्या प्रभाव होगा?

(a) करन्ट प्रवाह शून्य हो जाएगा

(b) करन्ट प्रवाह की दिशा परिवर्तित हो जाएगी

(c) करन्ट प्रवाह की दिशा अपरिवर्तित रहेगी

(d) उपरोक्त में से कुछ भी नहीं होगा


29. डी०सी० जनित्र की दक्षता (efficiency) होती है

(a) 60% से 80% तक

(b) 70% से 80% तक

(c) 85% से 95% तक

(d) 100%


30. डी०सी० जनित्र में कौन-सी क्षति, लोड के साथ परिवर्तित होती रहती है?

(a) ताम्र क्षति

(b) एडी करन्ट क्षति

(c) हिस्टरेसिस क्षति

(d) वायु घर्षण क्षति


31. मशीन के चलती हालत में घिसने के कारण डी०सी० मशीन का कार्बन ब्रश छोटा हो जाता है। कितनी लम्बाई पर ब्रश को बदलना पड़ता है?

(a) मूल लम्बाई का 1/2

(b) मूल लम्बाई का 1/3

(c) मूल लम्बाई का 3/4

(d) मूल लम्बाई का ⅔


32. निरीक्षण के दौरान किसी डी०सी० जनित्र का दिपरिवर्तक (commutator) घिसा हुआ पाया गया। सैण्ड-पेपर का उपयोग निरर्थक है। सबसे उत्तम उपाय है

(a) आर्मेचर बदल दिया जाए

(b) कम्यूटेटर बदल दिया जाए

(c) कम्यूटेटर को लेथ पर टर्न कर लिया जाए

(d) कम्यूटेटर को CTC से साफ किया जाए।


33. एक डी०सी० जेनरेटर में ब्रश का तनाव उसके कार्य के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। अत्यधिक ब्रुश तनाव से

(a) मशीन का वेग कम हो जाएगा

(b) निर्गम वोल्टता कम हो जाएगी

(c) निर्गम वोल्टता बढ़ जाएगी

(d) दिपरिवर्तक अतितप्त होगा और सतह घिस जाएगी


34. आर्क वेल्डिंग करने हेतु जेनरेटर काम में लेंगे

(a) डी०सी० सीरीज जेनरेटर

(b) डी०सी० शन्ट जेनरेटर

(c) डी०सी० कम्पाउण्ड डिफरेन्शियल जेनरेटर

(d) कम्यूटेटिव कम्पाउण्ड जेनरेटर


35. कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते हैं

(a) मुख्य ध्रुव

(b) इन्टरपोल

(c) कंपनसेटिंग वाइन्डिंग

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


36. जेनरेटर के घूर्णन करने वाले भाग को कहते हैं

(a) आर्मेचर

(b) ब्रश होल्डर

(c) योक

(d) इनमें से कोई नहीं


37. आर्मेचर की आकृति होती है

(a) बेलनाकार

(b) वृत्ताकार

(c) त्रिभुजाकार

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


38. लैप वाइन्डिंग में समानान्तर पथों की संख्या होती है

(a) पोलों से कम

(b) पोलों से ज्यादा

(c) पोलों के बराबर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


39. एक डी०सी० जेनरेटर वोल्टेज नहीं दे रहा है। क्या कारण हो सकता है?

(a) घूमने की दिशा गलत है

(b) कम्यूटेटर पर कार्बन ब्रश सम्पर्क सही नहीं है

(c) रेजिड्यूल मैग्नेटिज्म खत्म हो गया है

(d) उपर्युक्त सभी


40. इन्टरपोल के कनेक्शन किए जाते हैं

(a) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में

(b) शन्ट वाइन्डिंग के श्रेणीक्रम में

(c) भार के श्रेणीक्रम में

(d) उपर्युक्त सभी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ