(a) केवल पश्चगामी शक्ति गुणक पर
(b) केवल अग्रगामी शक्ति गुणक पर
(c) केवल इकाई शक्ति गुणक पर
(d) उपर्युक्त सभी
22. तुल्यकालिक मोटर में अधिकतम उत्पन्न पावर निर्भर करती है
(a) केवल रोटर उत्तेजन पर
(b) अधिकतम कपलिंग एंगल पर
(c) केवल सप्लाई वोल्टेज पर
(d) रोटर उत्तेजन, सप्लाई वोल्टेज तथा कपलिंग एंगल के अधिकतम मान पर
23. यदि एक तुल्यकालिक मोटर को सप्लाई देते समय इसकी क्षेत्र वाइण्डिग को शॉर्ट कर दिया जाए तब यह
(a) स्टार्ट नहीं होगी
(b) एक प्रेरण मोटर की तरह स्टार्ट होगी और लगातार चलती रहेगी
(c) एक प्रेरण मोटर की तरह स्टार्ट होगी और बाद में एक तुल्यकालिक मोटर की तरह चलेगी
(d) तुरन्त जल जाएगी
24. तुल्यकालिक मोटर के स्टेटर में उत्पन्न पश्च विद्युत वाहक बल (e.m.f.) किस बात पर निर्भर करता है
(a) केवल रोटर स्पीड पर
(b) रोटर उत्तेजन और रोटर स्पीड पर
(c) कपलिंग कोण, रोटर स्पीड और रोटर उत्तेजन पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. तुल्यकालिक मोटर के अति उत्तेजन से मोटर का शक्ति गुणक किस प्रकार का होगा?
(a) अग्रगामी
(b) पश्चगामी
(c) स्थिर
(d) अन्य कारणों पर निर्भर
26. बिना उत्तेजन वाइण्डिग की तुल्यकालिक मोटर कहलाती है
(a) रिलक्टेन्स मोटर
(b) सार्वभौमिक मोटर
(८) रिपल्शन मोटर
(d) मी श्रेणी मोटर
27. यदि तुल्यकालिक मोटर के क्षेत्र को उत्तेजन अवस्था की दशा पर चलाया जाए तब शक्ति गुणक होगा
(a) अग्रगामी
(b) पश्चगामी
(c) शून्य
(d) इकाई
28. तुल्यकालिक मोटर के द्वारा आर्मेचर धारा अधिक मात्रा में लग जाएगी जब
(a) केवल कम उत्तेजन होगा
(b) केवल अधिक उत्तेजन होगा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उत्तेजन नहीं होगा
29. प्रत्यावर्तक का दूसरा रूप है
(a) प्रेरण मोटर
(b) तुल्यकालिक मोटर
(c) सार्वभौमिक मोटर
(d) ये सभी
31. तुल्यकालिक मोटर में स्थिर भाग को कहते हैं
(a) स्टेटर
(b) रोटर
(c) (a) व(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. तुल्यकालिक मोटर के प्रारम्भन में कौन-से दिष्ट धारा स्रोत का उपयोग किया जाता है?
(a) D.C. कम्पाउण्ड मोटर
(b) प्रेरण मोटर
(c) सार्वभौमिक मोटर
(d) ये सभी
33. कौन-सी मोटर स्वतः प्रारम्भ नहीं होती है
(a) प्रेरण मोटर
(b) तुल्यकालिक मोटर
(c) सार्वभौमिक मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. तुल्यकालिक मोटर की संरचना किसके समान होती है?
(a) केवल D.C. मशीन के समान
(b) केवल प्रत्यावर्तक के समान
(b) केवल प्रत्यावर्तक के समान
(c) D.C. मशीन व प्रत्यावर्तक के समान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. तुल्यकालिक मोटर के प्रारम्भन के लिए कौन-सी विधि प्रयोग में ली जाती है?
(a) दिष्ट धारा स्त्रोत का प्रयोग
(b) पोनी मोटर का प्रयोग
(c) अवमन्दक वाइण्डिग का प्रयोग
(d) उपर्युक्त सभी
36. किस मोटर की गति को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
(a) तुल्यकालिक मोटर
(b) प्रेरण मोटर
(c) D.C. कम्पाउण्ड मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. एक कम उत्तेजित (under excited) तुल्यकालिक मोटर का शक्ति गुणक
(a) पश्चगामी होगा
(b) अग्रगामी होगा
(c) इकाई होगा
(d) इनमें से कोई नहीं
38. तुल्यकालिक मोटर स्वचालित नहीं है, क्योंकि
(a) मोटर को चलाने हेतु स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है
(b)मोटर में कला विभक्त करने की व्यवस्था नहीं है
(c) बलाघूर्ण की दिशा प्रत्येक अर्द्धचक्र के बाद जाती है
(d) स्लिप शून्य होती है
39. छोटी तुल्यकालिक मोटर को स्टार्ट किया जाता है
(a) पोनी मोटर द्वारा
(b) अवमन्दन वाइण्डिग द्वारा
(c)परिवर्ती आवृत्ति स्रोत द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. तुल्यकालिक मोटर की फुल लोड स्लिप होगी
(a) 5%
(b) 1%
(c) 2%
(d) जीरो
उत्तर- 21d, 22d, 23c, 24b, 25a, 26a, 27b, 28c, 29b, 30c, 31a, 32a, 33c, 34c, 33b, 34b, 35d, 36a, 37a, 38c, 39c, 40d
0 टिप्पणियाँ