Looking For Anything Specific?

Header Ads

Iti 2nd year electrician question bank pdf download

21. सिम्प्लेक्स लैप वाइण्डिग मान होता है में कम्यूटेटर पिच, YC का


(a) 1

(b) -1

(c) 2

(d) -2





22. ट्रिप्लेक्स लैप वाइण्डिग में कम्यूटेटर पिच, YC का मान होता है


(a) 2

(b) -2

(c) 3

(d) -3


23. यदि एक क्वॉइल के सिरों को कम्यूटेटर बार पर लगभग एक पोल पिच की दूरी पर जोड़ा जाए तो इस पूरी वाइण्डिग को कहते हैं


(a) लैप वाइण्डिग

(b) वेव वाइण्डिग

(c) रिंग वाइण्डिग

(d) आयताकार वाइण्डिग


24. ट्रांसफॉर्मर किस प्रकार की युक्ति है?


(a) गतिक विद्युत चुम्बकीय युक्ति

(b) स्थैतिक विद्युत चुम्बकीय युक्ति

(c) गतिक व स्थैतिक विद्युत चुम्बकीय युक्ति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


25. तृतीयक वाइण्डिग का प्रयोग किया जाता है


(a) विभिन्न भारों पर अतिरिक्त वोल्टेज प्रदान करने के लिए

(b) फेज कम्पनसेटिंग उपकरणों को सप्लाई प्रदान करने के लिए

(c) लघु परिपथ धारा को नियंत्रित करने के लिए

(d) उपर्युक्त सभी


26. तृतीयक वाइण्डिग की वोल्टेज रेटिंग, निम्न तथा उच्च वोल्टेज वाइण्डिग की वोल्टेज रेटिंग की तुलना में होती है


(a) कम

(b) समान

(c) ज्यादा

(d) निम्न वोल्टेज तथा उच्च वोल्टेज वाइण्डिग की वोल्टेज रेटिंग के मध्य


27. वाइण्डिग डिजाइन के लिए निम्न में से कौन-से इनपुट डाटा प्रयोग किए जाते हैं?


(a) ट्रांसफॉर्मर की kVA रेटिंग तथा वोल्टेज रेटिंग

(b) वाइण्डिग कनेक्शन तथा प्रति टर्न e.m.f

(c) कोर व विन्डो में मुख्य डायमेन्शन

(d) उपर्युक्त सभी


28. ट्रांसफॉर्मर वाइण्डिग के प्रकार हैं


(a) निम्न वोल्टेज वाइण्डिग

(b) उच्च वोल्टेज वाइण्डिग

(c) तृतीयक वाइण्डिग (मध्यम वोल्टेज वाइण्डिग)

(d) उपर्युक्त सभी


29. निम्न वोल्टेज या उच्च वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर की डिजाइन के लिए आवश्यक शर्त होती है


(a) संतुलित सीमा में कॉपर ह्रास

(b) विद्युत चुम्बकीय बल को सहने की क्षमता

(c) वाइण्डिग की लागत कम हो

(d) उपर्युक्त सभी


30. ट्रांसफॉर्मर की वाइण्डिग डिजाइनिंग में किस महत्त्वपूर्ण बिन्दु का ध्यान रखना चाहिए


(a) उच्च विद्युतीय गुणवत्ता

(b) उत्तम यांत्रिक सुदृढ़ता

(c) उत्तम वेन्टीलेशन

(d) उपर्युक्त सभी


31. सिलेण्ड्रीकल वाइण्डिग (वृत्ताकार चालक के साथ) का प्रयोग किया जाता है


(a) उच्च वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(b) मध्यम वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(c) निम्न वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(d) उपर्युक्त सभी


32. सतत् डिस्क क्वॉयल प्रकार की वाइण्डिग का प्रयोग किया जाता है


(a) उच्च वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(b) निम्न वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(c) मध्यम वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(d) उपर्युक्त सभी


33. वृत्ताकार चालक यूजित सिलेण्ड्रीकल वाइण्डिग की KVA रेटिंग होती है


(a) 50 kVA-100kVA

(b) 1000 kVA-2000kVA

(c) 5000 kVA-10,000kVA

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


34. क्रॉस-ओवर वाइण्डिग की kVA रेटिंग होती है


(a) 5000 kVA तक

(b) 1000 kVA तक

(c) 10,000 kVA तक

(d) 20000 kVA तक


35. सतत् डिस्क वाइण्डिग की kVA रेटिंग होती है


(a) 100 kVA-5000 kVA

(b) 5000 kVA-100000 kVA

(c) 200 kVA-10000 kVA

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


36. आयताकार चालक यूजित सिलेण्ड्रीकल वाइण्डिग की वोल्टेज रेटिंग होती है


(a) 6.6 kV तक

(b) 12 kV तक

(c) 33 kV तक

(d) 66 kV तक


37. सिलेण्ड्रीकल वाइण्डिग (आयताकार चालक के साथ) का प्रयोग किया जाता है


(a) उच्च वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(b) मध्यम वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(c) निम्न वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(d) उपर्युक्त सभी


38. क्रॉस-ओवर वाइण्डिग का प्रयोग किया जाता है


(a) उच्च वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(b) मध्यम वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(c) निम्न वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(d) उपर्युक्त सभी


39. हेलिकल वाइण्डिग का प्रयोग किया जाता है


(a) निम्न वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(b) उच्च वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(c) मध्यम वोल्टेज वाइण्डिग के लिए

(d) उपर्युक्त सभी


40. आयताकार चालक यूजित सिलेण्ड्रीकल वाइण्डिग की kVA रेटिंग होती है


(a) 50 kVA-100 kVA

(b) 100 kVA-1000 KVA

(c) 2000 kVA-5000 kVA

(d) 5000 kVA-8000 kVA


उत्तर 21a,22c, 23b, 24b, 25d, 26d, 27d, 28d, 29d, 30d, 31a, 32a, 33c, 34b, 35c, 36a, 37c38a, 39a, 40d

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ