-->

Newspaper 2

Newspaper 3

आई टी आई परीक्षा कब होगा

आई टी आई परीक्षा कब होगा

आई. टी. आई. की AITT परीक्षा अगस्त / सितम्बर 2021 * से सम्बंधित सूचना :

1. राजकीय / प्राइवेट आई. टी. आई. के CBT परीक्षा के पूरक (Supplementary) प्रशिक्षणार्थी एवं किसी कारणवश दिसम्बर 2020 अप्रैल 2021 की CBT परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने वाले प्रशिक्षणार्थियों की CBT परीक्षा दिनांक 23.08.2021 से प्रारंभ होगी। इस CBT परीक्षा हेतु परीक्षा फीस का Payment Link - https://nimionlineadmission.in /dgt/#/examfee से निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करा दे। यह लिंक दिनांक 10.08.2021 तक सक्रिय रहेगा । 


2 यदि किसी प्रशिक्षणार्थी की CBT Exam Fees को पूर्व में भुगतान किया जा चुका हैं परंतु छात्र परीक्षा में प्रवेश पत्र जारी न होने के कारणवश परीक्षा में सम्मिलित नही हो पाया हैं तो ऐसे प्रशिक्षणार्थी को दोबारा फीस का भुगतान नही करना होगा और उक्त प्रशिक्षणार्थी को भुगतान से सम्बंधित सभी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते हुए दर्ज करनी है। (यह लिंक Nimi CBT Payments द्वारा प्रदान किया गया हैं।)

https://nimionlineadmission.in /dgt/#/priForm

3 वार्षिक / सेमेस्टर पद्धति के तहत पूरक प्रशिक्षणार्थियों की प्रायोगिक एवं इंजीनियरिंग ड्रॉईंग की परीक्षा दिनांक 13.09.2021 से प्रारंभ होगी। उक्त प्रायोगिक एवं इंजीनियरिंग ड्रॉईंग की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा शुल्क स्वयं की SSO ID अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से दिनांक 02.08.2021 से 08.08.2021 तक जमा होगी।




0 Response to "आई टी आई परीक्षा कब होगा"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4