1. पूर्ण सूखी अवस्था मानव शरीर का कैसे रैजिस्स्टैंस.............होता है ?
(A) 1000 ओम तक
(B) 1000,000 ओम तक
(C) 2000 ओम तक
(D) 4000ओम तक
2. आदमी का शरीर............ मी. एम्पियर करंट सहने की क्षमता रखता है।
(A) 0.15 mA
(B) 0.25 mA
(C) 0.20mA
(D) 0.5mA
3. शॉक लगने पर कार्य करना चाहिए
(A) तेजी से
(B) तत्परता से
(C) सावधानी से
(D) उपरोक्त सभी एक साथ
4. कृत्रिम साँस की प्रक्रिया . .......... पर शुरू करनी चाहिए।
(A) नज़दीक हॉस्पीटल
(B) सुरक्षित स्थान
(C) दुर्घटना स्थान
(D) उपरोक्त कोई नहीं
5. शॉक लगने पर आवश्यक निर्देश ।
(A) रोगी के शरीर को गर्म रखें
(B) साँस चलने पर तुरंत जले भाग पर दवा लगाएँ।
(C) इसके बाद सभी दवाइयाँ डॉक्टर के निर्देश पर ही दें
(D) उपरोक्त सभी
6. अगर रोगी बेहोश है परंतु उसकी साँस चल रही है तब ....
(A) कमर तथा छाती के सभी कपड़े ढीले कर दें
(B) घाव को साफ पानी से साफ करें
(C) लगातार साँस के चलने की गति जाँचते रहें
(D) उपरोक्त सभी उपाय करें
7. इलैक्ट्रिक आग का मुख्य कारण
(A) ढीले जोड़
(B) अधिक लोड
(C) खराब फ्यूज़
(D) इसमें से सभी
8. आग लगने की मौलिक शर्तें
(A) ईंधन और हवा
(B) ईंधन, हवा तथा तापक्रम
(C) तापक्रम और ईंधन
(D) हवा तथा तापक्रम
9. आग को नियन्त्रित करने के मौलिक तरीकें
(A) ज्वलनशील पदार्थ को दूर रखें।
(B) हवा को वहाँ पहुँचने से रोकना
(C) तापक्रम को कम करना
(D) उपरोक्त सभी
10. सीढ़ी पर चढ़कर कार्य करना होता हो, तब
(A) एक आदमी इसको पकड़े
(B) दीवार के साथ लगा दें
(C) इसको स्वतन्त्र छोड़ दें
(D) इसमें से कोई नहीं
11. बारिश में जंग से बचने के लिए औज़ारों पर लगायें -
(A) पानी
(B) पेंट
(C) ग्रीस
(D) मिट्टी का तेल
12. बिजली सर्किट में आग लगने पर आप कौन-सा अग्निशामक प्रयोग करेंगे।
(A) पानी
(B) फोम
(C) रासायन
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड
13. ग्राऊंड तार का इस्तेमाल ..... किया जाता है।
(A) ओवर लोडिंग दूर करने के
(B) सही रैगुलेशन प्रदान करने के
(C) अर्थ प्लेट से सर्किट कन्डक्टर को जोड़ने के लिये
14. अगर पब्लिक इलैक्ट्रिक सप्लाई का तार टूट कर पृथ्वी को छुये तब निम्न में बताये अनुसार क्या होगा।
(A) करंट बहेगा
(B) सप्लाई वोल्टेज ड्राप होगे
(C) सप्लाई वोल्टेज बढ़ेंगी
(D) कन्डक्टर में करंट नहीं बहेगा।
15. व्यक्ति को शॉक लगने पर क्या करना चाहिए।
(A) व्यक्ति को चाय पिलाएँ
(B) व्यक्ति को खुले स्थान पर लेटा दें।
(C) डॉक्टर का इन्तजार करें।
16. तीन कोर वाली केबल में न्यूटुल तार का रंग होता है।
(A) नीला
(B) लाल
(C) भूरा
(D) काला
17 ......... सुरक्षा प्रदान करने के अर्थिंग जरूरी है।
(A) शॉक से
(B) वोल्टेज बदलाव को
(C) ओवर लोडिंग
18. उड़े हुए फ्यूज को बदलते समय क्या सावधानियाँ बरतेगें।
(A) मेन स्विच बन्द करना
(B) सब स्विचों को बन्द करे
(C) उपरोक्त में कोई नहीं
19. स्विच का हमेशा......... में लगायें।
(A) फेस वायर
(B) न्यूट्रल
(C) दोनों फेस और न्यूट्रल दोनों
(D) उपरोक्त में किसी में नहीं
20. बैटरी चार्ज कमरा ......... ्होना चाहिए।
(A) बन्द होना
(B) हवादार
उत्तर 1b, 2a, 3d, 4c, 5d, 6d ,7d, 8b, 9d, 10a, 11c, 12d, 13c, 14a, 15b, 16d, 17a, 18a 19a, 20b
0 टिप्पणियाँ