ITI Exam 2021
बढ़ती करो ना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं ना करा कर सीधे छात्रों को प्रमोट कर दिया है वैसे मैं बात आती है आईटीआई वालों की आईटीआई वालों को क्या होगा वैसे भी समय जो बात हो रही है यूपी बोर्ड वालों के लिए ज्यादा हो रही है कि यूपी बोर्ड वालों को भी प्रमोट कर दिया जाए यदि यूपी बोर्ड वालों को प्रमोट कर दिया जाता है तो साथ ही साथ आईटीआई वालों को भी प्रमोट कर दिया जाएगा ऐसे संस्थानों में बात चल रही है जो कि यह बिल्कुल करेक्ट है क्योंकि यहां पर यदि आईटीआई वालों को प्रमोट नहीं किया जाता है तो काफी यहां पर दिक्कतें आएंगी और जैसे कि आप सभी को मालूम है कि काफी यहां पर ज्यादा वक्त लग चुका है जो कि अब तक परीक्षा नहीं हुई बढ़ती करो ना महामारी को देखते हुए आईटीआई वालों की जो परीक्षाएं हैं कई बार रद्द हो चुकी हैं और कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ छात्रों का टाइम टेबल जारी किया गया था और इस बार सी वी टी एग्जाम हुआ था तो सीबीटी में आपका जो पेपर हुआ था वह आपका जो यहां पर एडमिट कार्ड था उसी पर आपका एग्जाम का डेट था कि के बजे आपको एग्जाम देने जाना है और आपको किस विषय की परीक्षा के बजे होनी थी ऐसे में सीपीटी एग्जाम में कुछ छात्रों को दिक्कतें नजर आई जिससे कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं हो पा रही है लिंक फेल हो जा रहा है तो किसी का ओपन ही नहीं हो रहा है इस तरह यहां पर बहुत सारी यहां पर कंडीशन देखने को मिली जो कि अब भारत सरकार यहां यदि यूपी बोर्ड के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाता है तो साथ ही साथ आईटीआई वालों को भी प्रमोट कर दिया जाएगा ऐसे टीचरों का कहना है वैसे भी कोई भी जानकारी आती है तो आपको पोस्ट के माध्यम से देखने को मिलती रहेगी तो आप जुड़े रहिए और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और भी स्टूडेंट के पास यह जानकारी पहुंच पाए
0 टिप्पणियाँ